रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष एवं मेरठ मंडल प्रभारी संदीप बंसल के नेतृत्व में शुक्रवार को 50 नया गंज कार्यालय पर व्यापारियों की खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ में एक मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से एडिशनल कमिश्नर खाद्य सुरक्षा विभाग एवं डी ओ खाद्य विभाग एवं फूड विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें आयुक्त साहब को एक ज्ञापन सोपा गया। उनसे मांग की गई की व्यापारियों पर झूठी शिकायत के आधार पर कार्रवाई न की जाए और सैंपल केवल मैन्युफैक्चर के यहां से ही भरे जाए, छोटे व्यापारियों के यहां से सैंपल ना भरे जाए और लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को सरल करने की भी मांग रखी गई।
इस मौके पर दीपक गर्ग, संजय गुप्ता ,राजेंद्र कुमार राजू श्रीपाल यादव पिंकू सिंह जी नरेश राजपूत आदि व्यापारी मौजूद रहे।