भीषण गर्मी में शरबत वितरण पुण्य का काम: गुलाम नबी




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- सिविल डिफेंस के कलेक्ट्रेट प्रखंड की ओर से निर्जला एकादशी के अवसर पर विभाग के कार्यालय परिसर में एक शीतल एवं मीठे शरबत के वितरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सिविल डिफेंस के अधिकारी, पदाधिकारियों एवं वार्डनों ने सेवा कार्य किया।

कार्यालय परिसर में आयोजित इस शीतल जल वितरण के कार्यक्रम की शुरुआत सिविल डिफेंस के सहायक उपनियंत्रक गुलाम नबी ने लोगों को शरबत पिला कर की।‌ इस मौके पर श्री नबी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत पुण्य का काम है। भीषण गर्मी से तपते हुए लोगों को ठंडा एवं मीठा जल पीकर तुरंत राहत मिलती है तथा गर्मी से बीमार होने की संभावना भी कम हो जाती है। इस मौके पर कचहरी आने जाने वाले हजारों लोगों ने इस अवसर पर शीतल मीठा शर्बत ग्रहण किया 

इस अवसर पर डिविजनल वार्डन (कलेक्ट्रेट प्रखंड) सुधीर कुमार, पोस्ट वार्डन रमाकांत यादव , प्रदीप बाली, रेखा अग्रवाल, राकेश गुसाईं, डिप्टी पोस्ट वार्डन संजय खन्ना, शिवकुमार शर्मा, मंजू गर्ग, दीपक अग्रवाल, रामकुमार आर्य, विपिन कुमार, अजय श्रीवास्तव, आलोक , जितेंद्र सहित दर्जनों वार्डनों ने सहयोग किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post