◼️पार्क में जिम की स्थापना पार्षद प्रीतिमा शर्मा के फंड से हुई है
◼️समाजसेवी व शिक्षा विद अशोक त्यागी ने समारोह का संचालन किया
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद/वसुंधरा :- सेक्टर 16 के बी ब्लॉक के पीपल पार्क में वार्ड 36 की पार्षद प्रीतिमा शर्मा के फंड से जिम खोला गया है। जिम का उदघाटन उत्तर प्रदेश के केबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने किया। केबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने जिम की स्थापना के लिए पार्षद प्रीतिमा शर्मा की सराहना की और कहा कि जिम खुलने से युवाओं ही नहीं बच्चों व बडों को भी फायदा होगा। पार्षद प्रीतिमा शर्मा ने कहा कि लोगों का स्वास्थ्य बेहतर हो, इस उददेश्य से ही जिम की स्थापना की गई है।
प्रमुख समाजसेवी व शिक्षा विद अशोक त्यागी ने समारोह का संचालन किया और केबिनेट मंत्री सुनील शर्मा व पार्षद प्रीतिमा शर्मा का आभार व्यक्त किया। अशोक त्यागी ने कहा कि पीपल पार्क में जिम खुल जाने से बच्चे व युवा ही नहीं बुजुर्ग भी खुद को फिट रख सकेंगे और स्वस्थ बना सकेंगे। के पी सिंह, संजीव सूद, संतोष यादव, सुनील कुमार त्यागी, अरुण कुमार जैन, पी के जैन, करतार सिंह, पूर्व सभासद गायत्री, प्रियंका भाटी, धर्म सिंह चौहान, एस सी शर्मा, राजू शर्मा, प्रांजल द्विवेदी, यू एस मिश्रा, बसंत शर्मा, गौतम सनोत्रा, नीलम राणा, एन एस नेगी, निर्मला सानी, राजन प्रहलाद गढी, दिनेश सिंह आदि भी इस दौरान मौजूद रहे।