दिगंबर जैन महा समिति गाजियाबाद द्वारा आठ दिवसीय नैतिक शिक्षण शिविर समापन समारोह




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- दिगंबर जैन महासमिति द्वारा सोमवार को लगाया गया नैतिक शिक्षण शिविर श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कवि नगर में सा आनंद संपन्न हुआ इस शिविर में करीब ढाई सौ बच्चों ने और 70 महिलाओं ने हिस्सा लिया था। 

बच्चों में नैतिकता के संस्कार डालने के लिए और उन्हें एक अच्छा राष्ट्र प्रेमी नागरिक बनाने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन हर साल किया जाता है और पिछले करीब 30 साल से दिगंबर जैन महासमिति कवि नगर जैन मंदिर में इसका आयोजन किया जा रहा है हर साल सैकड़ो बच्चे इस शिविर से लाभान्वित होते हैं। इस शिविर में बच्चों को अर्हम योग सिखाया जाता है नैतिकता के पाठ्यक्रम पढ़ाए जाते हैं शिक्षापद मूवी बड़ी स्क्रीन पर दिखाई जाती है। कई प्रतियोगिता जैसे चित्रकला भाषण नृत्य इन शिवर में आयोजित किया जाता है जिसमें बच्चे बहुत उत्साह पूर्ण तरीके से हिस्सा लेते हैं। 

बच्चों को धार्मिक गेम्स भी कराए जाते हैं और डेली प्रथम द्वितीय तृतीय  आने वाले बच्चों को पारितोषिक दिया जाता है। शिविर के आखिरी दिन बच्चों की परीक्षा ली जाती है जिसमें उन्हें जो जो पढ़ाया गया है जो जो कलाएं सिखाई गई है उसका एक छोटा सा प्रश्न पत्रों ने दिया जाता है और बच्चे उसे बड़े ही चाव से करते हैं। उत्कृष्ट आने वाले बच्चों को विशेष पुरस्कार दिए जाते हैं और सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाता है सर्टिफिकेट दिया जाता है। 

प्रदीप कुमार जैन सन्मति दिगंबर जैन महासमिति के अध्यक्ष और इन शिवरों के मुख्य संयोजक हैं। वह बताते हैं कि यह शिविर वह पिछले 30 साल से लगाते आ रहे हैं और इन शिवरों की देने है की शिवरों में से कई बच्चे बहुत बड़े पदों पर आज स्थित है। बहुत सारे बच्चे धर्म और समाज की सेवा में लगे हुए हैं, और कुछ ऐसे विलक्षण बच्चे भी हैं जो आज हमारे समाज को राह दिखाते हुए मुनि महाराज और आर्यिका माताजी बने हैं। 

समापन समारोह में बच्चों ने अपनी सीखी हुई कलाओं का प्रदर्शन करते हुए बहुत सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शित किया जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। कई बच्चों ने बहुत सुंदर-सुंदर भाषण सुनाएं के बच्चों ने बहुत सुंदर स्तुतियां सुनाई भजन सुनाए। नैतिक शिक्षण समिति दरियागंज जिनके निर्देश में यह शिविर लगाते हैं उन्होंने बच्चों का परीक्षा फल बताया और प्रथम द्वितीय आने वाले हर भाग के बच्चों को पारितोषिक देकर उनका प्रोत्साहन किया। कार्यक्रम में समाज श्रेष्ठि अशोक गोयल , जम्मू प्रसाद जैन, डी के जैन, विनय जैन अजय विजय जैन, अरविंद जैन, रमेश जैन उपस्थित रहे।

विशेष योगदान देने वाली अध्यापिकाओं को भी सम्मानित किया गया और विशेष कार्यकर्ता भूपेंद्र जैन राजू तेज प्रताप जैन नरेंद्र जैन सौरभ जैन संदीप जैन आदि को भी सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post