रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, गाजियाबाद इकाई द्वारा 9 जून को पूरे प्रदेश में मनाये गये ‘सेवा संकल्प दिवस’ के अंतर्गत आज एमजी हॉस्पिटल की महिला वार्ड में महिलाओं को ताजे फल वितरण कर समाज सेवी पहल की गई। इस पुण्य कार्य में जिला अध्यक्ष एवं मेरठ मंडल प्रभारी संदीप बंसल, महानगर अध्यक्ष संजय बिंदल, वरिष्ठ व्यापारियों दीपक गर्ग, संजय गुप्ता, जगमोहन, जॉन, सोनू सैनी, इमरान रिजवान ठाकुर, नरेश कुमार, सुंदरलाल सहित अनेक व्यापारजनों ने सहयोग किया।
कार्यक्रम के विषय में संदीप बंसल ने बताया, “सेवा संकल्प दिवस के माध्यम से हम समाज के प्रत्येक वर्ग तक स्वास्थ्य-सचेतना और समर्थन पहुंचाने का प्रयास करते हैं। आज महिलाओं को पौष्टिक फल वितरण कर हमें अत्यंत प्रसन्नता हुई।”
एमजी हॉस्पिटल की सीएचएस डॉक्टर अलका शर्मा और मैनेजर त्रिशा ने भी इस आयोजन में सहभागिता की। उन्होंने कहा, “व्यापारियों की इस पहल से महिला रोगियों का मनोबल बढ़ा है। हमें ईमानदारी और सामूहिक प्रयास की यही भावना देश को स्वस्थ एवं सशक्त बनाने में मार्गदर्शक सिद्ध होगी।”
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, गाजियाबाद इकाई भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक कल्याण कार्यक्रम आयोजित कर निरंतर सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाता रहेगा।