आरकेजीटी कॉलेज में हुआ वालीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- राजकुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (RKGIT) ने अपने 25 वर्षों की उत्कृष्टता के उपलक्ष्य में आरकेजी ओपन वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन अत्यंत उत्साह और भव्यता के साथ किया। इस रोमांचक प्रतियोगिता में देहरादून, दिल्ली, मेरठ, मुज़फ़्फरनगर एवं अन्य आस-पास के क्षेत्रों से 20 टीमों ने भाग लेकर टूर्नामेंट की गरिमा को बढ़ाया।  
                                                 
संस्था के वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल ने सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। RKGIT ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों को न केवल तकनीकी शिक्षा, बल्कि जीवन मूल्यों और नेतृत्व क्षमता से भी समृद्ध कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कुलवंत बालियान- फाउंडर ऑफ़ आदियोगी स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड,फाउंडर यूपीपीवीएल एवं रोहित राणा इंटरनेशनल वॉलीबॉल प्लेयर ने ने फीता काट कर टूर्नामेंट का आगाज किया। कार्यक्रम के दौरान आरकेजी ग्रुप एडवाइजर डॉ लक्ष्मण प्रसाद ने विशिष्ट अतिथियो को सम्मानित करने के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी खूब प्रोत्साहित किया।       

 
कार्यक्रम का आयोजन एसएसी  चेयरमैन आलोक त्यागी के नेतृत्व में बहुत ही सकुशल तरीके से किया गया। डॉ सुधीर शर्मा एवं डॉ राजेश मिश्रा ने अपनी उपस्थिति से टूर्नामेंट अनुशासन और खेल भावना को बनाए रखने का इंतजाम बहुत ही कुशलता से किया। स्पोर्ट्स काउंसिल के कन्वीनर विकास त्यागी अथवा को कन्वीनर सौरभ सिंह के साथ-साथ मेंबर्स आरती कालरा, राहुल शर्मा एवं शिवानी सिंह ने टूर्नामेंट का संचालन बहुत ही सकुशल रूप से किया। 

टूर्नामेंट के दौरान कल्चरल काउंसिल की कन्वीनर प्रिया शर्मा, को कन्वीनर मानस त्रिपाठी , स्पोर्ट्स ऑफिसर प्रशांत राठी उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के विजेता आरके ग्रुप टीम तथा उपविजेता आर्य स्पोर्ट्स अकैडमी घोषित हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post