रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- उत्तर प्रदेश सरकार की "टी.बी. पुष्टाहार किट योजना " के अंतर्गत सिविल डिफेंस गाजियाबाद द्वारा चीफ वार्डन ललित जायसवाल और डिप्टी कंट्रोलर रविंद्र प्रताप के नेतृत्व में मंगलवार को प्रातः 10.00 बजे स्थान संयुक जिला चिकित्सालय संजय नगर में 50 टी. बी. पुष्टाहार किट का वितरण मुख्य अतिथि डॉ० अखिलेश मोहन (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) एवं डॉ अमित विक्रम (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी) गाजियाबाद के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में डॉ अनिल यादव जिला श्रय अधिकारी ,डॉ नेहा गोस्वामी,डॉ दीपाली गुप्ता एवं NTEP स्टाफ व सिविल डिफेंस से हर्ष वर्मा डिविजनल वार्डन आरक्षित, दीपक अग्रवाल स्टाफ ऑफिसर फायर टू चीफ वार्डन, सुधीर कुमार ,रमाकांत यादव ,संजय खन्ना ,नवनीत कुमार संध्या त्यागी ,नेहा सेनी अनिल अग्रवाल, आदि अनेकों सिविल डिफेंस के वार्डन ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग किया तथा विशेष सहयोग गुलाम नबी प्रभारी मुख्यालय/ सहायक उप नियंत्रक द्वारा किया गया।