सिटिंग व स्टैंडिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया




रिपोर्ट :- अजय रावत 

नोएडा :- कार्ल ह्यूबर स्कूल व अमेच्योर स्पोर्ट्स मैनेजमेंट द्वारा आयोजित समर शूटिंग कैंप का समापन हो गया। कैंप में बच्चों ने सिटिंग व स्टैंडिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। सिटिंग चैंपियनशिप में प्रथम स्थान अयान, द्वितीय स्थान अक्ष मौर्य व तृतीय स्थान आश्वी श्रीपति ने प्रंाप्त किया। स्टैंडिंग चैंपियनशिप में प्रथम स्थान चार्वी आर्या, द्वितीय स्थान अंकित व तृतीय स्थान आयुषी सिंह ने प्राप्त किया। 

मुख्य अतिथि कार्ल ह्यूबर स्कूल की प्रिंसिपल डॉ स्मिता मिश्रा व विशिष्ट अतिथि साक्षी गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कैंप से 3 बच्चे ध्रुव कुमार, नित्या त्यागी व मुनेन्द्र त्यागी अब प्री.स्टेट लेवल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। शूटिंग रेंज में  25 बच्चे सीबीएसई क्लस्टर और प्री.स्टेट प्रतियोगिताओं के लिए नियमित अभ्यास कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post