रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल प्रताप विहार के प्रांगण में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए नाइट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में बच्चों ने मनोरंजन, रोमांच और साहसिक गतिविधियों के साथ-साथ जीवन के कुछ जरूरी पाठ भी सीखे। कमांडो नेट, कमांडो क्रॉल, बर्मा ब्रिज, टग ऑफ वॉर, हैमस्टर व्हील, ज़िपलाइन, आर्चरी और सैक रेस जैसी रोमांचक गतिविधियाँ बच्चों को मानो एक नई दुनिया में ले जा रही थीं।
गर्मी और थकान को दरकिनार कर हर बच्चा अपने समूह के साथ पूरे जोश से सभी गतिविधियाँ पूरी करने में जुटा था। रात्रि 9 बजे भोजन के बाद बच्चों ने मानसिक और तार्किक खेलों में हिस्सा लिया और फिर डीजे म्यूजिक के साथ जमकर थिरकते हुए रात को और भी खास बनाया। प्रधानाचार्य मधुकर प्रिय ने बच्चों को बताया कि नाइट कैंप का अनुभव सिर्फ़ एक रात की मस्ती नहींएयह प्रकृति से जुड़ने और आत्मनिर्भर बनने की बुनियाद है। बच्चे इससे सीखते हैं कि सीमित साधनों में कैसे जीवन चलते हैं।