रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- आगामी 5 जून को गंगा दशहरा पर्व तथा 11 जुलाई से आरंभ 23 जुलाई तक चलने वाले कांवड़ मेंले को कुशलता के साथ संपन्न करने के लिए हरिद्वार के मेला कंट्रोल रूम में अधिकारियों की बैठक लेते हुए इन मेलों को संपन्न करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सोमवार को कहा कि कांवड़ मेला संपन्न कराने में हम सभी की जिम्मेदारी है। आपसी समन्वय बनाकर मेले को निर्विघ्न संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने प्रजेंटेंशन के माध्यम से तैयारियों पर की परिचर्चा की। इस बार 11 से 23 जुलाई तक कांवड़ मेला चलेगा एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में सोमवार को आगामी कांवड़ मेले की तैयारियों को जानने के उद्देश्य से जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना, शाखा प्रभारियों के साथ बैठक की।
एसएसपी ने कहा कि कांवड़ मेला के दृष्टिगत नहर पटरी एवं जनपद में स्थित सभी पार्किंग का निरीक्षण करें। विशेष पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति, राष्ट्रीय राजमार्ग, कांवड़ पटरी मार्ग पर कांवड़ियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाए।डोबाल ने विगत वर्षों में कांवड़ यात्रा में पेश आई समस्याओं पर प्रभावी नियंत्रण, वर्तमान पुलिस के समक्ष चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां एवं अन्य विभागों से बेहतर तालमेल इत्यादि अनेक छोटी-बड़ी समस्याओं के सुगमतापूर्वक समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
साथ ही आगामी गंगा दशहरा एवं निर्जला एकादशी स्नान को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए उपस्थित अधिकारियों को अभी से आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। कावड़ मेला हेतु हुई बैठक में एसपी देहात, एसपी सिटी सहित कई पुलिस अधिकारी गण उपस्थित रहे।