◼️ओमेक्स ग्रुप के अधिकारियों को निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने के निर्देश दिए
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- शहर विधायक संजीव शर्मा मंगलवार को पुराने रोडवेज बस अडडा पहुंचे। उन्होंने बस अडडे के जीर्णोद्वार हेतु चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया और अधिकारियों को सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
विधायक संजीव शर्मा ने बताया पुराना बस अड्डा जब बनकर तैयार हो जाएगा तो तब यह गाजियाबाद के लिए तो आकर्षण का केंद्र होगा ही साथ ही पूरे उतर प्रदेश के लिए मिसाल भी होगा। बस अडडे का निर्माण पीपीएल मॉडल पर ओमेक्स ग्रुप द्वारा कराया जा रहा है। इस बस अडडे में मॉल भी बनाया जा रहा है, जहां यात्री शॉपिंग भी कर सकेंगें एवं देश के नामी ब्रांड के प्रोजेक्ट भी खरीद सकेंगे।इसके साथ ही लजीज व्यंजनों का आनंद भी ले सकेंगे।
बस अडडे का जीर्णोद्वार हो जाने पर यात्रियों के लिए पहले से अधिक बसें विभिन्न शहरों के लिए उपलब्ध होंगी। साथ ही यात्रियों के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं भी मौजूद होंगी। बस अडडे का निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर इसका उदघाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री करेंगे। परिवहन मंत्री के निर्देश पर ही उन्होंने मंगलवार को निर्माणाधीन बस अडडे में चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया।
विधायक संजीव शर्मा के मीडिया सलाहकार अजय चोपड़ा ने बताया कि पुराने रोडवेज बस अडडे में दो पहिया पार्किंग व चार पहिया पार्किंग के साथ साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने की सुविधा भी रहेगी। यात्री शेड, कैंटीन, इंक्वायरी रूम, बुकिंग काउंटर, पार्सल रूम, शौचालय, एटीएम, पोस्ट ऑफिस आदि सुविधाओं के चलते यह बस उत्तर प्रदेश ही नहीं देश का आदर्श बस अडडा बनेगा।