जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा अदिति भारद्वाज को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- विजयनगर स्थित देश के प्रसिद्ध जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा अदिति भारद्वाज ने एक बार फिर से अपने स्कूल व जनपद का गौरव बढाया। अदिति भारद्वाज को लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अदिति भारद्वाज को एक लाख रुपये, एक टेबलेट, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
स्कूल के चेयरमैन जे के गौड़ ने कहा कि अदिति को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने से स्कूल ही नहीं जनपद का गौरव भी बढ़ा है। अदिति ने सीबीएसई की कक्षा 12 की परीक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त कर जनपद ही नहीं पूरे प्रदेश के छात्र-छात्राओं को कुछ कर दिखाने के लिए प्रेरित किया है। स्कूल के निदेशक डॉ करूण गौड़ ने कहा कि जेकेजी इंटरनेशल स्कूल के बच्चे शिक्षा, खेल समेत हर क्षेत्र में अपना परचम फहरा रहे हैं। अदिति भारद्वाज इसका उदाहरण है, जिन्होंने पहले सीबीएसई की कक्षा 12 में शानदार प्रदर्शन कर और अब प्रदेश के मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होकर एक बार यह साबित कर दिया है कि जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल आज पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना चुका है।
स्कूल की प्रधानाचार्य अंजू गौड़ ने कहा कि अदिति भारद्वाज ने कक्षा 12 की परीक्षा में 500 में से 497 अंक यानि 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए ही उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और उसी के चलते स्कूल के बच्चे आज देश-विदेश में नाम रोशन कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post