राजस्थान समाज ग़ाज़ियाबाद 1974 द्वारा दो दिव्यांग जनों को कृत्रिम पैर लगवाए गए




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- राजस्थान समाज ग़ाज़ियाबाद 1974 द्वारा दो दिव्यांग जनों को कृत्रिम पैर लगवाए गए। दोनों दिव्यांग जनों को कृत्रिम पैर गुरूवार को मुरादनगर स्थित  जीवन आशा अस्पताल में लगवाए गए। 

संस्था की अध्यक्ष बबीता गुटगुटिया ने बताया कि कृत्रिम पैर लग जाने से दोनों दिव्यांग अब सामान्य आदमी की तरह ही जीवन जी सकेंगे और अपना व अपने परिवार का पालन पोषण भी आसानी से कर सकेंगे। 

संस्था जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहती है और जरूरतमंद कन्याओं की शादी से लेकर दिव्यांगों को कृ.ित्रम हाथ-पैर लगवाने आदि के कार्य लगातार करती रहती है। इसमें संस्था की सभी सदस्याओं का सहयोग रहता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post