रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- टीपीजी क्रिकेट अकैडमी व एसकेआई इलेविन के बीच खेले गए फै्रंडली मैच में टीपीजी क्रिकेट अकैडमी को आसान जीत मिली। राजनगर एक्सटेंशन स्थित सिटी फॉरेस्ट क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मैच में टीम 89 रन से विजयी रही। मैच में टॉस जीतकर टीपीजी क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम को पहला झटका 20 रन पर ही लग गया मगर अभिनव सिंह व कप्तान अंकित शर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 98 रन की पार्टनरशिप से टीम को संभाल लिया। अभिनव सिंह ने 68 रन व अंकित शर्मा ने 62 रन की पारी खेली।
मनीष ठाकुर ने नाबाद 26 रन बनाए। टीम के 3 बल्लेबाज रन आउट हुए। इंद्रदेव ने 2 विकेट लिए। 223 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एसकेआई इलेविन 30.3 ओवर में 133 रन बनाकर ही आउट हो गई। मिलनजीत सिंह ने 46 रन ही विकेट पर टिक पाए। अवनीश कुमार ने 17, आकर्ष चौधरी ने 14 व नैतिक ने 12 रन का योगदान दिया। मनीष ठाकुर ने 5.3 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके। प्रिंस गुप्ता ने 6 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बल्ले व गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले मनीष ठाकुर को दिया गया।