रिपोर्ट :- विकास शर्मा
गाजियाबाद :- कनखल स्थित देश रक्षक चौराहे के समीप भगवंतपुरम कॉलोनी में मुख्य गेट से कॉलोनी के अंदर तक के रास्ते पर बिछी सीमेंटेड टाईलो का कार्य मात्र शो पीस बनकर रह गया है। विगत दो हफ्तों से अधिक समय बीत जाने पर भी नेताओं, प्रशासन और ठेकेदार की उपेक्षा के चलते कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। जिससे कॉलोनी वासियो में रोष व्याप्त है। मार्ग अवरुद्ध होने के कारण कई बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं चोटिल हो चुके हैं, और कॉलोनी में आने जाने हेतु वाहन स्वामियों और स्कूटी सवार लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कनखल की भगवत पुरम कॉलोनी में विगत दो हफ़्ते पूर्व मुख्य गेट से कॉलोनी के पार्क तक पुरानी सीमेंट की टाइलो को उखाड़ कर नई टाइल लगाने का कार्य आरंभ किया गया था। किंतु 15 दिन से अधिक समय बीत जाने पर भी स्थानीय नेताओं और ठेकेदार के सुस्त कार्य प्रणाली के चलते अभी तक टाईल बिछाने का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। जबकि पुरानी टाईल्स और रेत का ढेर बीच मार्ग में लगने के कारण कई बच्चे महिलाएं और बुजुर्ग चोटिल हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त कॉलोनी में रहने वाले वाहन स्वामियों को मार्ग अवरुद्ध होने के कारण आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कॉलोनी वासियों द्वारा कई बार ठेकेदार और स्थानीय नेताओं से संपर्क करने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। जिसके चलते कॉलोनी वासियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने शीघ्र ही जिलाधिकारी और लोक निर्माण विभाग से कॉलोनी का टाईल्स कार्य पूर्ण करने की अपील की है।