स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल में मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- गोविंदपुरम के एच ब्लॉक स्थित स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल में मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के बच्चों ने अपनी माताओं के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और संदेश दिया कि इस सृष्टि में मां जैसा कोई नहीं है।   समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रिया श्रीपाल ने किया। उन्होंने कहा कि हमारी जीवनदायिनी मां जैसी महान कोई नहीं है। मो ही हमें चलना सिखाती है और अच्छे संस्कार देकर योग्य व सफल बनाती है। मां का कर्ज कोई भी उतार नहीं सकता है। हम सभी को अपनी मां का सदैव सम्मान करना चाहिए। 

अपने माता-पिता का सम्मान करने के कारण ही आज भी श्रवण कुमार का नाम सम्मान से लिया जाता है और सभी को श्रवण कुमार जैसा बनने की शिक्षा दी जाती है। समारोह में बच्चों की माताओं ने अनेक मनोरंजक खेलों में भाग लिया।  उनके लिए टेलेंट शो का आयोजन भी किया गया जिसमें भगा लेकर बच्चों की मातााओं ने दिखाया कि वे सर्वश्रेष्ठ हैं। स्कूल के निदेशक संदीप रुहेला व प्रदीप रुहेला ने माताओं को सम्मानित किया।  प्रधानाचार्य मोनिका सक्सेना ने मुख्य अतिथि व सभी माताओं का स्वागत किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post