◼️विलार्ड पब्लिक स्कूल वसुंधरा में मातृत्व दिवस धूमधाम से मनाया गया
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- विलार्ड पब्लिक स्कूल वसुंधरा में मातृत्व दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के बच्चों ने अपनी माताओं का स्वागत रंगारंग कार्यक्रमों से किया। स्कूल के प्रबंधक अशोक त्यागी ने किया। उन्होंने कहा कि एक मां अपना पूरा जीवन अपने बच्चे के प्रति समर्पित कर देती है ताकि उसे संसार की सारी खुशियां मिले। बच्चे को जरा सी चोट, कोई तकलीफ भी होती है तो चिंता से डूब जाती है। मां खुद बडे से बडा दुख झेल लेता है, मगर अपने बच्चों को उसका अहसास तक हीं होने देती है।
ऐसे में हम सभी का कर्त्तव्य बनता है कि हम अपनी मां का पूरा ध्यान रखें और सदैव सम्मान दें। हमें यह बात सदैव याद रखनी चाहिए कि मां के चरणों में ही स्वर्ग होता है। मां के बिना दुनिया की बडी से बडी चीज का भी कोई मोल नहीं है। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से दिखाया कि मां अपने बच्चों की खुशियों के लिए कितना संघर्ष करती हैं। बच्चों की माताआंें के लिए भी अनेक प्रकार की गतिविधियां की गईं जिनमें भाग लेकर उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।