पार्थ गोस्वामी व आयुष आनंद का मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग में चयन हुआ




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग में गाजियाबाद के दो क्रिकेट खिलाड़ी पार्थ गोस्वामी व  आयुष आनंद अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाएंगे। मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग 27 मई से इंदौर में होगी। पार्थ गोस्वामी व आयुष आनंद दोनों टीपीजी क्रिकेट अकैडमी राजनगर एक्सटेंशन की ओर से खेलते हैं। अकैडमी के कोच मनीष गिरि ने बताया कि पार्थ गोस्वामी मध्य प्रदेश की अंडर 23 टीम में शामिल है।    

विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने पर पार्थ गोस्वामी को रीवा जगुआर ने मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग के लिए अपनी टीम में शामिल किया। वहीं आयुष आनंद ने मध्य प्रदेश की अंडर 19 टीम से खेलते हुए 800 से अधिक रन बनाए। आयुष ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित कैैम्प में एक महीने का प्रशिक्षण भी लिया। आयुष भोपाल लेपडर्स की तरफ से खेलेंगे। मध्य प्रदेश क्रिकेट लीग के लिए चयन होने पर शहर के खिलाडि़यों व खेल प्रेमियों ने पार्थ गोस्वामी व आयुष आनंद को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post