वीनस क्रिकेट अकैडमी ने बेलर क्रिकेट अकैडमी को 85 रन से हराया




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- पीसी क्रिकेट ग्राउंड राजनगर एक्सटेंशन में खेले जा रहे दूसरे गंगाराम मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को वीनस क्रिकेट अकैडमी राजनगर एक्सटेंशन का मुकाबला बेलर क्रिकेट अकैडमी से हुआ। एकतरफा मैच में वीनस क्रिकेट अकैडमी 85 रन से विजयी रही। मैच में टॉस बेलर क्रिकेट अकैडमी ने जीता व वीनस क्रिकेट अकैडमी को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। वीनस क्रिकेट अकैडमी 40 ओवर में 243 रन बनाकर आउट हो गई। 

देवांस चौधरी ने 62 गेंद पर 12 चौकों व चार छक्कों की मदद से 97 रन की पारी खेली। गर्व मित्तल ने 77 गेंद पर 69 रन का योगदान दिया। राघव, देव व अंश वर्मा को 2-2 विकेट मिले। 244 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुउ बेलर क्रिकेट अकैडमी 28.3 ओवर में 158 रन बनाकर आउट हो गई। अम्बर जग्गी ने 36, मौ जाहिद ने 28 व नमन सिंह ने 23 रन का योगदान दिया। शौर्य कौशल ने 5 व आदित्य सिंह ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देवांस चौधरी को दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post