विलियम जूनियर हाईस्कूल में मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- वसुधंरा स्थित विलियम जूनियर हाईस्कूल में मदर्स डे के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की थीम सबसे महान मां रही जिसमें स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से सभी को मंत्रमुग्ध किया और संदेश दिया कि सृष्टि में सबसे महान मां होती है। स्कूल के प्रबंधक अशोक त्यागी ने कहा कि मां की महानता का कोई भी मुकाबला नहीं किया जा सकता है। 

हमारे शास्त्रों में भी कहा गया है कि जो मां-बाप की सेवा करता है, उस पर ही भगवान की कृपा रहती है। मां की महानता का बखान आज तक ना तो कोई कर पाया और ना ही भविष्य में कोई कर पाएगा। स्कूल की बच्चों की माताओं के लिए भी अनेक प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों की माताओं ने भाग लिया। विजयी माताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post