रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- तालकटोरा स्टेडियम में नेशनल यूथ गेम्स का आयोजन हुआ। गेम्स के क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल बाल भारती पब्लिक स्कूल व ग्रोसरी स्कूल के बीच खेला गया। बाल भारती पब्लिक स्कूल ने 26 रन की जीत के साथ टूर्नामेंट जीत लिया। स्कूल के क्रिकेट कोच अनीस मलिक ने बताया कि फाइनल 10 ओवर का था। बाल भारती पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 2 विकेट पर 68 रन बनाए। आर्यन ने 24 रन व अद्विक ने 18 रन बनाए। रियांश 19 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में ग्रोसरी स्कूल 10 ओवर में 6 विकेट पर 42 रन ही बना पाया और फाइनल 26 से हार गया।
बाल भारती पब्लिक स्कूल ने फाइनल में 26 रन की जीत क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। यश ने 14 व पार्थ ने 10 रन का योगदान दिया। अद्विक ने 2 विकेट, अर्जुन सिद्धार्थ, राजवंश व रघु ने एक-एक विकेट लिया। बाल भारती पब्लिक स्कूल की टीम विजेता बनकर स्कूल पहुंची तो टीम के सम्मान में समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में स्कूल की प्रिंसिपल स्वपना नायर व एचओडी संगीता चौहान ने टीम में शामिल खिलाड़ियों को सम्मानित किया और कहा कि उन्होंने अपने स्कूल ही नहीं जनपद का गौरव भी बढाया है।