न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल प्रताप विहार में मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्टिपल वैशाली के सहयोग से  तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में स्कूल के कक्षा 4 से कक्षा 8 तक के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर का उदघाटन स्कूल की प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। 

अतः बच्चों का स्वस्थ रहना जरूरी है। बच्चे स्वस्थ रहेंगे तो शिक्षा ही नहीं खेल व अन्य सभी क्षेत्रों में भी सफलता का परचम लहरा सकेंगे और अपने देश को पुनः विकास के शिखर तक पहुंचा सकेंगे। बच्चों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूल निरंतर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करता आ रहा है और आगे भी कराता रहेगा। 

शिविर में बच्चों के कान.गले व दांतों की जांच की गई। साथ ही बेसिक लाइफ सपोर्ट के तहत हार्ट अटैक आने, सांस लेने में तकलीफ आदि आपातकालीन स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण भी दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post