रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। खुशी राज ने 97.8 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में टॉप किया। 96 प्रतिशत अंक के साथ शौर्य व आरव कौशिक ने दूसरा तथा 95 प्रतिशत अंक के साथ अवनी शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंकुर सिंह को 94.8 प्रतिशत, अक्षत चौहान को 94.4 प्रतिशत, कुशाग्र शर्मा को 94.2 प्रतिशत व आरव निर्वाण को 94 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।
कक्षा 12 में 95.8 प्रतिशक अंक प्राप्त करने वाले नेहुल कुमार गिरि ने टॉप किया। अभिजीत तिवारी को 94.2 प्रतिशत, कल्पना व मोहित सिंह को 94 प्रतिशत, आदित्य राज को 92.8 प्रतिशत, गुंजन चौहान के 92.6 प्रतिशत आयुष रावत को 90.8 प्रतिशत व नीशु कुमारी को 90 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। स्कूल की प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी और कहा कि उन्होंने अपने प्रदर्शन से अपने परिवार ही नहीं स्कूल का भी नाम रोशन किया है।