गुरूकुल द स्कूल की छात्र परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ली





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- गुरूकुल द स्कूल में इनवेस्टिचर सेरेमनी का आयोजन किया गया। बुधवार को हुए समारोह में स्कूल की छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों ने अपने कर्तव्यों का पालन पूरी ईमानदारी के साथ करने की शपथ ली। उन्होंने स्कूल के विधि और परम्परा के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि कर्नल संदीप पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि विजय लोकपल्ली व कपिल नागर ने किया। 

उन्होंने सभी पदाधिकारियों व स्कूल प्रिफेक्टस आदि को भी बैज से सम्मानित किया। निवर्तमान काउंसिल द्वारा राज चौधरी और संस्कृति यादव  को हेड बॉय और हेड गर्ल के रूप में कमान सौंपी गई। विद्यालय निदेशक प्रशासन शिखा वत्स, निदेशक अकादमिक प्रभा वर्मा व प्रिंसिपल गौरव बेदी ने अतिथियों का स्वागत किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post