रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- सिटी फॉरेस्ट क्रिकेट ग्राउंड राजनगर एक्सटेंशन पर टीपीजी क्रिकेट अकैडमी व एसकेएल इलेविन के बीच 40- 40 ओवर का मैच खेला गया। मैच में टीपीजी क्रिकेट अकैडमी 64 रन से विजयी रही। मैच में टॉस टीपीजी क्रिकेट अकैडमी ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 243 रन बनाए।
कप्तान आतिफ खान ने 109 गेंद पर 134 रन की पारी खेली। 4 उदित राज ने 54 रन की पारी खेली। अंतरिक्ष ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया। 244 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एसकेएल इलेविन 34.4 ओवर में 179 रन बनाकर आउट हो गई। व्योम ने 56 रन व कप्तान नैतिक ने 51 रन की पारी खेली। सार्थक शर्मा व सारिब अख्तर ने 3-3 लिए। प्रिंस गुप्ता को 2 विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आतिफ खान को दिया गया।