कार्ल हूबर स्कूल में अमेच्योर स्पोटर्स शूटिंग रेंज का उदघाटन हुआ





रिपोर्ट :- अजय रावत 

नोएडा :- कार्ल हूबर स्कूल सेक्टर 62 में अमेच्योर स्पोटर्स शूटिंग रेंज तैयार हो गई। शूटिंग रेंज का गुरूवार को उदघाटन हुआ। उदघाटन भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चौधरी हरेंद्र सिंह व कार्ल हूबर स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ स्मिता मिश्रा ने किया। 

अमेच्योर स्पोटर्स मैनेजमेंट की सीईओ साक्षी गुप्ता ने बताया कि नोएडा, गाजियाबाद व आसपास के क्षेत्रों के होनहार निशानेबाजों को मंच उपलब्ध कराकर उनकी प्रतिभा को निखारकर उन्हें नेशनल व इंटरनेशनल लेवल का निशानेबाज बनाने के लिए ही इस शूटिंग रेंज को तैयार किया गया है। बच्चों को गन व बुलेटस अमेच्योर स्पोटर्स व स्कूल की ओर से उपलब्ध कराई जाएंगी जिससे बच्चों पर बोझ ना पडे। 

अमेच्योर स्पोटर्स मैनेजमेंट के निदेशक आशु गुप्ता, हेड ऑफ डिपार्टमेंट चेतन शर्मा, डिवीजनल हेड कोच हिमांशु सिंह, रेंज मैनेजर मुनेंद्र त्यागी आदि भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post