भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सरदार बलप्रीत सिंह ने कश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की


◼️ क्रेद सरकार से हमला करने वाले आतंकियों व उनको संरक्षण देने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की



रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सरदार बलप्रीत सिंह ने कश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की। साथ ही केंद्र सरकार से हमला करने वाले आतंकवादियों के साथ उनको संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाने की मांग की। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सरदार बलप्रीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के प्रयासों से कश्मीर घाटी में अमन-शांति का वातावरण बन रहा है। 

कश्मीर की रौनक फिर से लौट रही है और भारत ही नहीं विश्व भर के पर्यटकों के कश्मीर आने से जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था मजबूत होने के साथ वहां के लोगों को भी रोजगार मिल रहा था। देशविरोधी ताकतों से यह सब सहन नहीं हुआ और इसी के चलते मंगलवार को पहलगाम से छह किलोमीटर दूर बायसरन घाटी, जिसे मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है, में घाटी का आनंद ले रहे निर्दोष पर्यटकों पर कायरना हमला कर अनेक पर्यटकों की हत्या कर दी गई। 

ऐसा कायरतापूर्ण दर्दनाक हमला करने वाले आतंकवादियों से बड़ा मानवता का दुश्मन कोई नहीं हो सकत है। आतंकी चाहते हैं कि पर्यटक कश्मीर छोड़ दें और कश्मीरियों के पास आजीविका का कोई सोर्स न हो। आने वाली पीढ़ियों के दुश्मन हैं। वे आतंकवादी हैं। निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाना सबसे बड़ा पाप है और ऐसा पाप करने वाले आतंकवादियों को ही नहीं उनको संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी केद्र सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post