पहलगाम में ‌आतंकी हमले के विरोध में‌ तीर्थ नगरी हरिद्वार में‌ संत समाज द्वारा ‌सरकार से आतंकवाद के खिलाफ ‌ कड़ी कार्यवाही की मांग





रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- संत समाज द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष हिंदुओं‌ की हत्याओं पर रोश प्रकट करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की मांग की है। योगगुरु रामदेव ने  कहा कि भारत विरोधी लोग आतंकियों को फंडिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। हमें अमेरिका और इजरायल की तरह आतंकियों को जवाब देना चाहिए। जिस तरह से अमेरिका और इजरायल अपने दुश्मनों को माफ नहीं करते उसी तरह भारत को भी अपने दुश्मनों को नहीं छोड़ना चाहिए। योगगुरु ने कहा कि यह पहली बार हिंदुओं को टारगेट करने वाली आतंकी घटना मात्र नहीं है बल्कि भारत में हिंदू-मुसलमानों के बीच नफरत, खून खराबा और गृहयुद्ध जैसे हालात पैदा करने के मंसूबे हैं। रामदेव ने कहा कि उनका सरकार से आग्रह है कि अब समय गया है कि पीओके का भारत में विलय किया जाए और जितने भी आतंकवादी कैंप चल रहे हैं, उन्हें ध्वस्त किया जाए।                                                  ‌ 
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ‌ महंत रवींद्र पुरी महाराज ने निर्दोष हिंदुओं की हत्या पर ‌ कड़ी प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए इसे आतंकवादियों की बब्बरता पूर्व कार्यवाही बताया‌ तथा सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। एसएमजेएन पीजी कॉलेज में पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की याद में बुधवार को शोकसभा आयोजित की गई। कॉलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी ने सरकार से आतंकवादी घटना का मुंहतोड़ जवाब देने की अपील की। प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने युवाओं से अपील की कि वे अपनी युवा ऊर्जा का प्रयोग सरकार का साथ देने में करें, ताकि भारत सरकार दक्षता से दुश्मनों का फन कुचल सके। शिक्षकों और छात्र-छात्राओं सभी ने शपथ ली कि इस कायरतापूर्ण कार्यवाही के जिम्मेदार लोगों को दण्डित करने में सरकार का सहयोग करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post