वीनस क्रिकेट अकैडमी ने एमएसटी क्रिकेट अकैडमी को 24 रन से हराया




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- पीसी क्रिकेट ग्राउंड राजनगर एक्सटेंशन में आयोजित दूसरे गंगाराम मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मैच वीनस क्रिकेट अकैडमी व एमएसटी क्रिकेट अकैडमी के बीच खेला गया। मैच में वीनस क्रिकेट अकैडमी को 24 रन से जीत मिली। वीनस क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की व निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 211 रन का स्बोर बनाया। लक्ष्य प्रताप सिंह ने सबसे अधिक 42 रन बनाए। शिवम ने 34, देवांश चौधरी ने 27 व गर्वित मित्तल ने 25 रन का योगदान दिया। 

आदित्य डागर व अभिनव त्यागी ने 2-2 विकेट लिए। 212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एमएसटी क्रिकेट अकैडमी के 5 विकेट 51 रन पर ही गिर गए। राघव त्यागी व सारिब ने छठे विकेट के लिए 116 रन की पार्टनरशिप से टीम के जीतने की उम्मीद बढाई, मगर दोनों के आउट होते ही अन्य बल्लेबाज भी टिक नहीं पाए और टीम 35.1 ओवर में 187 रन बनाकर आउट हो गए। टीम ने अंतिम 5 विकेट 20 रन पर गंवा दिए। सारिब ने 63 व राघव त्यागी ने 55 रन की पारी खेली। सात्विक गौड़ ने 4 व लक्ष्य प्रताप सिंह ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सात्विक गौड़ को दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post