रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- पीसी क्रिकेट ग्राउंड राजनगर एक्सटेंशन में आयोजित गंगाराम मैमोरियल अंडर 15 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरूवार को अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब व एनडी क्रिकेट अकैडमी के बीच मैच हुआ। मैच में अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब 6 विकेट से विजयी रहा। टॉस जीतकर एनडी क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी की व 27.4 ओवर में 140 रन बनाकर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। धवल ने 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
अभिनव ने 3, कृष्ण यादव, शिवम व अभय तोमर ने 2-2 विकेट लिए। अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब ने 23.4 ओवर में 4 विकेट पर 144 रन बनाकर मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की। हर्ष कुमार ने 35 रन बनाए। कप्तान अभय तोमर 30 व यश 23 रन बनाकर नॉट आउट रहे। टीम को 31इ रन अतिरिक्त रन के रूप में मिले। ध्रुव थापा ले 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अभय तोमर को दिया गया।