रिपोर्ट :- विकास शर्मा
गाजियाबाद :- आस्था की नगरी हरिद्वार में चैत्र नवरात्रि अवसर पर दुर्गा अष्टमी व नवमी पर पौराणिक माता के मंदिरों में मां मनसा देवी, चंडी देवी व माया देवी, काली माता आदि मंदिरों में भक्तों ने कन्याओं का पूजन कर लिया माता का आशीर्वाद. माता के सिद्ध पीठ मंदिरों में अष्टमी और नवमी पर मां मनसा देवी व मां चंडी देवी मंदिर में भक्तों द्वारा पूजा अनुष्ठान आयोजित किए गए. नवरात्र के दो दिन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माने जाते हैं, अष्टमी और नवमी तिथि. चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी का कन्या पूजन का विधान है और इसे ही दुर्गाष्टमी भी कहते हैं.दुर्गाष्टमी के दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की आराधना की जाती है. इसलिए इसे महाअष्टमी भी कहते हैं. देवी महागौरी की पूजा अर्चना से जीवन में आ रही कई परेशानियों को दूर किया जा सकता है. महाष्टमी को दुर्गा पूजा का मुख्य दिन माना जाता है।
चैत्र नवरात्र की अष्टमी-नवमीं तिथि पर हवन और कन्या पूजन करना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन कन्या पूजन करना इसलिए आवश्यक है क्योंकि कहा जाता ये छोटी कन्याएं मां दुर्गा की स्वरूप होती हैं. इनका पूजन करना, सम्मान करना मां दुर्गा की पूजा के बराबर माना जाता है. Pनवरात्र में सभी तिथियों को एक-एक और अष्टमी या नवमी को नौ कन्याओं की पूजा होती है. दो वर्ष की कन्या (कुमारी) के पूजन से दुख और दरिद्रता मां दूर करती हैं. तीन वर्ष की कन्या त्रिमूर्ति रूप में मानी जाती है. त्रिमूर्ति कन्या के पूजन से धन-धान्य आता है और परिवार में सुख-समृद्धि आती है. चार वर्ष की कन्या को कल्याणी माना जाता है. इसकी पूजा से परिवार का कल्याण होता है. जबकि पांच वर्ष की कन्या रोहिणी कहलाती है।
छह वर्ष की कन्या को कालिका रूप कहा गया है. कालिका रूप से विद्या, विजय, राजयोग की प्राप्ति होती है. सात वर्ष की कन्या का रूप चंडिका का है. चंडिका रूप का पूजन करने से ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. आठ वर्ष की कन्या शाम्भवी कहलाती है. इनका पूजन करने से वाद-विवाद में विजय प्राप्त होती है. नौ वर्ष की कन्या दुर्गा कहलाती है. इसका पूजन करने से शत्रुओं का नाश होता है तथा असाध्य कार्यपूर्ण होते हैं. दस वर्ष की कन्या सुभद्रा कहलाती है. सुभद्रा अपने भक्तों के सारे मनोरथ पूर्ण करती है. उषा ब्रेको के महाप्रबंधक मनोज डोभाल ने बताया कि मां मनसा देवी और मां चंडी देवी पर भक्तों की सुविधा हेतु व्यापक प्रबंध किए गए हैं.