श्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी में मां कालरात्रि की पूजा.अर्चना हुई


◼️मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना से जीवन की सभी बुराईयां दूर हो जाती हैः महंत मुकेशानंद गिरि महाराज वैद्य

◼️महंत मुकेशानंद गिरि महाराज वै़द्य ने अनुष्ठान में सहयोग के लिए सीडीआरएस व वीपीवी स्कूल के प्रबंधकों व स्टॉफ की सराहना की 



रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- श्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी, पाइप लाइन मकरेडा में श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के पावन सानिध्य व अध्यक्षता तथा मंदिर के महंत मुकेशानंद गिरि महाराज वै़द्य की देखरेख में आयोजित नवरात्रि अनुष्ठान में शुक्रवार को सप्तमी तिथि पर मां के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गई। अनेक शहरों से आए भक्तों ने मां की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर उनसे सदैव अपनी कृपा बनाए रखने का वर मांगा। 

सीडीआरएस पब्लिक स्कूल मकरेडा के प्रबंधक वीरेंद्र त्यागी व प्रधानाचार्य आकांक्षा त्यागी ने अपने स्कूल के 58 छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए कुटी पर चल रहे अनुष्ठान में मां के आशीर्वाद के लिए पूजा कराई तथा महंत मुकेशानंद गिरी से आशीर्वाद दिलाया। महंत मुकेशानंद गिरि महाराज वैद्य ने मां के अनुष्ठान में सीडीआरएस व वीपीवी स्कूल के प्रबंधक वीरेंद्र त्यागी, उनके स्टॉफ तथा कृष्णदेव आर्य व उनके स्टॉफ के  सहयोग की प्रशंसा करते हुए मां भगवती से उनके लिए मंगलकामना की। 

महंत मुकेशानंद गिरि महाराज वैद्य ने बताया कि मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना से  अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है।  मां कालरात्रि के मंत्र जाप से दुश्मनों का नाश होता है। पूजा के समय व्रत कथा का पाठ अवश्य करें या कथा को सुनें।  इस व्रत कथा को सुनने मात्र से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। महंत मुकेशानंदी गिरी महाराज वैद्य ने बताया कि मंदिर में 9 अप्रैल 2024 से अनवरत श्री चंडी महायज्ञ चल रहा है। एक वर्षीय इस महायज्ञ की पूर्णाहुति 7 अप्रैल को महारात्रि अनुष्ठान के साथ होगी। 

मंदिर में प्रतिदिन पूजन सुबह 8 बजे से, मार्जन प्रातः 9 बजे से फलाहार दोपहर 1 बजे से, हवन सांय 4 बजे से व आरती सांय 6.30 बजे से होगी। 6 अप्रैल को रामचरित मानस का पाठ होगा और भगवान राम का जन्मोत्सव धूमधाम व श्रद्धाभाव से मनाया जाएगा। 7 अप्रैल को पूजन प्रातः 8 बजे से हवन होगा। सम्पूर्ण आहुति प्रातः 9 बजे से, मार्जन 11 बजे से कन्या पूजन व प्रसाद वितरण दोपहर 1 बजे से होगा। महंत मुकेशानंद गिरि महाराज ने सभी मां भक्तों से नवरात्रि अनुष्ठान में भाग लेने की अपील की। 

उन्होंने कहा कि भक्तों को एक वर्षीय मां के अनुष्ठान से  मां जगदम्बा की अर्जित शक्ति का लाभ भी मिलेगा। मां की भक्ति से ओत-प्रोत आयोजन में भोजन और रहने की व्यवस्था भी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post