वीवीआईपी इंस्टिटयूट ने आरएन एक्सटेंशन क्रिकेट अकैडमी को 9 विकेट से हराया




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- पीसी क्रिकेट ग्राउंड राजनगर पर चल रहे गंगाराम मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 15 में शुक्रवार को वीवीआईपी इंस्टिटयूट ऑफ व आरएन एक्सेंटशन क्रिकेट अकैडमी के बीच लीग मैच खेला गया। मैच में वीपीआईपी इंस्टिटयूट 9 विकेट से विजयी रहा। मैच में टॉस आरएन एक्सटेंशन क्रिकेट अकैडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और टीम 29.2 ओवर में 120 रन पर आउट हो गई। उन्नत पांडे ने सबसे अधिक 31 रन बनएाए। 

आकर्ष ने 21 रन बनाकर नॉट आउट रहे। प्रगुण भारद्वाज ने 3 व निष्कर्ष अग्रवाल ने 2 विकेट लिए। 121 रन के लक्ष्य को प्राप्त करने में वीवीआईपी इंस्टिटयूट को कोई परेशानी नहीं हुई और टीम ने 13.1 ओवर में एक विकेट पर 121 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया। निखिल कुमार नेे 31 रन बनाए। नवनीत 46 रन व यजुर तेवतिया 32 रन बनाकर नॉट आउट रहे। मैच में शानदार प्रदर्शन करले पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रगुण भारद्वाज को दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post