रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- गोल्ड कप अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मार्ग दर्शन क्रिकेट अकैडमी व डीएन क्रिकेट अकैडमी के बीच हुआ। सेमीफाइनल में 6 विकेट की जीत के साथ ही मार्गदर्शन क्रिकेट अकैडमी ने टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। एके क्रिकेट ग्राउंड राजनगर एक्सटेंशन पर खेले गए सेमीफाइनल में टॉस मार्ग दर्शन क्रिकेट अकैडमी ने जीता व डीएन क्रिकेट अकैडमी को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। डीएन क्रिकेट अकैडमी 32.3 ओवर में 243 रन बनाकर आउट हो गई। समीर मलिक ने सबसे अधिक 45 रन बनाए।
रिशित अरोरा व अकमल अबरार ने 41-41 रन का योगदान दिया। सौरव कुमार सिंह ने 4 विकेट लिए। मार्ग दर्शन क्रिकेट अकैडमी ने 244 रन का लक्ष्य का 31.1 ओवर में 4 विकेट खोकर ही प्राप्त कर लिया लिया। टीम ने 6 विकेट की जीत के साथ टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। मार्ग दर्शन क्रिकेट अकैडमी के कप्तान बिष्णु चौधरी ने शानदार 85 रन की पारी खेली। सौरव कुमार सिंह ने 44 व प्रथम मुदगिल ने 41 रन का योगदान दिया। राहुल शर्मा को 2 विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सौरव कुमार सिंह को गेंद व बल्ले द दोनों से शानदार प्रदर्शन करने के लिए दिया गया।