सांसद अतुल गर्ग व विघायक संजीव शर्मा ने कई विकास कार्याे का उदघाटन किया


◼️विधायक संजीव शर्मा की विधायक निधि से हो रहे हैं विकास कार्य

◼️शहर को आदर्श शहर बनाने के अभियान में जुटे हैं विधायक संजीव शर्मा



रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- विधायक संजीव शर्मा शहर के निवासियों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराकर गाजियाबाद को आदर्श शहर बनाने के अभियान में जुटे हैं। अभियान के तहत बुधवार को उन्होंने सांसद अतुल गर्ग के साथ कई निर्माण कार्याे का उदघाटन किया। ये निर्माण कार्य विधायक संजीव शर्मा अपनी विधायक निधि से करा रहे हैं। 

सांसद अतुल गर्ग व विधायक संजीव शर्मा ने वार्ड संख्या 22 सूर्या इंकलैव में मेन गेट टी प्वाइंट से अजय चौधरी के मकान तक इंटरलॉकिंग टॉयल्स के कार्य, वार्ड संख्या 2 में राहुल विहार में वर्मा के मकान से ओमवती के मकान तक सीसी रोड के निर्माण कार्य, वार्ड संख्या 2 में राहुल विहार राकेश पंडित के मकान से संतोष के मकान तक सीसी रोड का निर्माण कार्य, वार्ड संख्या बहरामपुर अकबरपुर में हिमांशु पाल के मकान से बालकिशन यादव के मकान तक सीसी रोड के निर्माण कार्य, वार्ड संख्या 51 में काशीराम आवास योजना में गेट संख्या 2 से गेट संख्या 3 तक काली रोड एवं दांेनों तरफ इंटरलॉकिंग टाइलस का कार्य, वार्ड संख्या 51 में काशीराम आवास योजना में गेट संख्या 3 से गेट संख्या 4 तक काली रोड एवं दांेनों तरफ इंटरलॉकिंग टाइलस का कार्य, वार्ड संख्या 51 में काशीराम आवास योजना में गेट संख्या 4 से गेट संख्या 5 तक काली रोड एवं दोनों तरफ इंटरलॉकिंग टाइलस का कार्य, वार्ड 14 सेक्टर 9 विजयनगर में जी 149 से जी 163 तक डेंस रोड के कार्य का उदघाटन किया। 

काशीराम आवासीय योजना में 29 लाख रुपए के निर्माण कार्यों को कराकर मान्यवर काशीराम को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नर्रेद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्वाेच्च प्राथमिकता जनता को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराना है। इसी के तहत गाजियाबाद में विकास की गंगा बहाई जा रही है। विधायक संजीव शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास का जो संदेश दिया, वह उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में साकार हो रहा है। आज उत्तर प्रदेश में लितना विकास हो रहा है, उतना विकास इससे पहले कभी नहीं हुआ। चुनाव से पहले उन्होंने जनता से हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराकर शहर को आदर्श शहर बनाने का जो वादा किया था, उस वादे को पूरा करने के लिए वे जुट गए हैं। इसी के तहत पूरे शहर में विकास कार्य किए जा रहे हैं और आज सांसद अतुल गर्ग ने अनेक विकास कार्याे का उदघाटन किया। 110 लाख के निर्माण कार्यो का उदघाटन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post