आबकारी टीम द्वारा हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के जंगलों में छापामार कार्यवाही के दौरान कई लीटर कच्ची शराब बरामद, 2500 किलोग्राम लहन नष्ट किया





रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- पथरी के जंगलों में आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए ‌ कच्ची शराब में प्रयुक्त 2500 किलोग्राम कच्चा लहन नष्ट किया है।बुधवार को टीम ने अभियान चलाते हुए पथरी के जंगल में छापा मारा। जहां लाहन को नष्ट करते हुए कच्ची शराब बरामद की है। टीम के आने की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। आबकारी विभाग की तरफ से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी इंस्पेक्टर दर्शन सिंह चौहान की अगुवाई में टीम ने पथरी जंगल में छापा मारा। यहां टीम के आने का पता चलते ही कच्ची शराब बनाने वाले आरोपी फरार हो गए। इसके बाद टीम ने मौके से 10 ड्रमों में भरे गए करीब 2500 किलोग्राम लहन को नष्ट कर दिया। 160 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। ड्रमों को पलटते हुए लाहन को नष्ट करते हुए भट्टियों को तोड़ दिया गया। इसके बाद शराब को जब्त कर लिया गया। 

भट्टियों पर कच्ची शराब बनाने वाले आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आबकारी विभाग द्वारा हरिद्वार जिले में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। विभाग द्वारा टीमों का गठन कर छापेमार की कार्रवाई में तेजी लाई जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post