आरकेजीआईटी में टेक्निकल उत्सव 'तत्व-2025' का आयोजन 4 और 5 अप्रैल को: डॉ. बीसी शर्मा




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आरकेजीआईटी), गाजियाबाद में टेक्निकल उत्सव 'तत्व-2025' का आयोजन 4 और 5 अप्रैल को किया जा रहा है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में सांस्कृतिक, साहित्यिक, हॉबी एक्टिविटीज और खेल कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएँगी।

संस्थान के डायरेक्टर डॉ. बी. सी. शर्मा ने बताया कि वार्षिक उत्सव तत्व-2025 का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेल प्रतियोगिताओं और विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों की श्रृंखला प्रस्तुत की जाएगी। यह उत्सव विद्यार्थियों के प्रतिभा प्रदर्शन और टीम स्पिरिट को बढ़ावा देने का एक शानदार अवसर होगा।

स्टूडेंट एक्टिविटी कॉउन्सिल के चेयरमैन श्री आलोक त्यागी ने बताया कि आरकेजीआईटी संस्थान अपने स्थापना के 25 साल पूरे कर रहा है और इसलिए इस वर्ष रजत जयंती समारोह मना रहा है। इस रजत जयंती समारोह के अंतर्गत कई कार्यक्रम सितंबर 2025 तक आयोजित हो रहे हैं। टेक्निकल फेस्ट 'तत्व-2025' ऐसे ही कार्यक्रमों में से एक है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान संस्थान के एडवाइजर प्रो. लक्ष्मण प्रसाद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ.डी. के. चौहान, डीन स्टूडेंट वेलफेयर एच.जी. गर्ग, डीन एकेडमिक डॉ. आर. के. यादव, डीन ईआईआई डॉ. पुनीत चंद श्रीवास्तव, डीन एक्रीडिटेशन डॉ. रामेंद्र सिंह, छात्र गतिविधि परिषद के अध्यक्ष आलोक त्यागी, सांस्कृतिक परिषद की संयोजक प्रिया शर्मा, खेल परिषद के संयोजक विकास त्यागी, साहित्य परिषद की संयोजक डॉ. नीना शर्मा, हॉबी परिषद के संयोजक वैभव शर्मा, क्रीड़ा अधिकारी प्रशांत राठी एवं डॉ. संजीव गोयल मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post