प्रेमानंद महाराज के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ 111 गरीबों के कान के पर्दे का निशुल्क ऑपरेशन शिविर




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद:- हर्ष ई एन टी अस्पताल में प्रेमानंद महाराज के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ 111 गरीब मरीजों के कान के पर्दो का निशुल्क ऑपरेशन के शिविर का उद्घाटन भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष ( पश्चिम उत्तर प्रदेश ) सत्येंद्र शिशोदिया द्वारा किया गया। जिसमें उनके साथ गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष ( भाजपा ) और वरिष्ठ ई एन टी सर्जन डॉ बी पी एस त्यागी भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर सत्येंद्र शिशोदिया ने कहा कि डॉ त्यागी द्वारा किए गए इस कार्य का अभिनंदन करते हैं और उनकी सफलता के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं, उन्होंने बताया कि डॉ साहब द्वारा पिछले 26 वर्षों से इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है जो कि एक  प्रशंसनीय कार्य है और ऐसे कार्यों के लिए वह और उनकी टीम हमेशा डॉ साहब के साथ रहेंगी।
इस अवसर पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि हमारे समाज को डॉ त्यागी जैसे जुझारू डॉक्टरों की जरूरत है जो समाज के गरीब मरीजों की स्वास्थ्य सेवा करते रहे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए टी.बी मुक्त भारत के अभियान को सफल करने में भी डॉ त्यागी के सहयोग की उम्मीद करते हैं और स्वास्थ्य संबंधी हर तरह के कार्यों के लिए वह डॉ साहब का सहयोग करते रहेंगे। 

इस अवसर पर डॉ बी पी एस त्यागी ने बताया कि उनके द्वारा इस शिविर का आयोजन पिछले 26 वर्षों से किया जा रहा है जिसमें हर वर्ष गरीब मरीजों के कान पर्दो का निःशुल्क ओप्रेशन किया जाता है। और इस वर्ष भी 111 गरीब मरीजों के ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है बुधवार तक 30 मरीजों के कान के परदे बनाये जा चुके है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post