रिपोर्ट :- अजय रावत
नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद :- पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य व वरिष्ठ भा जा पा नेता सरदार एसपी सिंह व सरदार हरप्रीत सिंह जग्गी प्रदेश अध्यक्ष आतंकवाद विरोधी मोर्चा ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर उनको ईद की मुबारकबाद व बधाई दी।
इस अवसर पर श्री नकवी ने कहा सभी देशवासियों की सेहत व देश की सलामती के लिए तथा देश में आपसी भाईचारे को मजबूत बनाने के लिए हम सभी को मिलकर त्यौहार मनाने चाहिए। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत राष्ट्र मजबूत हो रहा है, इसको मजबूती देने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करने की ज़रूरत है।