ब्यूटीफुल टुमारो और पीएनबी गिल्ट्स के सहयोग से निःशुल्क एचपीवी टीकाकरण शिविर का आयोजन




रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- ब्यूटीफुल टुमारो (ट्रस्ट) और पीएनबी गिल्ट्स के सहयोग से एक निःशुल्क एचपीवी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज विजयनगर में 9 से 15 वर्ष की छात्राओं के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सर्विकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण करना है।

ब्यूटीफुल टुमारो एक गैर सरकारी संस्था है जो बिना लाभ के महिलाओं के स्वास्थ संबंधी कार्य करती है। यह संस्था गत 3 वर्षों में ग़ाज़ियाबाद के सरकारी विद्यालयों में लगभग 6000 छात्राओं का टीकाकरण कर चुकी है, जिसके लिए रोटरी क्लब साहिबाबाद, रोटरी क्लब, शाहदरा, दिल्ली, एवं रोटरी क्लब, बॉम्बे पियर ने पैसे दिए। इसके अलावा, निजी स्कूलों में 2000 छात्राओं से अधिक का भी टीकाकरण किया गया है।

सर्विकल कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिससे महिलाओं की समय पर जांच एवं 9 से 15 वर्ष की कन्याओं के टीकाकरण से 98% तक बचाव हो सकता है। ब्यूटीफुल टुमारो के चिकित्सकों की एक टीम इस शिविर को सफल बनाने के लिए काम कर रही है, जिसमें डॉ मधु गुप्ता, डा रेखा लोइवाल, डा अंजना सभरवाल, डा वंदना दयाल, डा मनीषा अग्रवाल, डा शैला गोविन्द, डा अनुभा मित्तल एवं श्रीमती शशि गोयल, डॉक्टर स्मिता गोयल डॉक्टर नेहा पोद्दार डॉक्टर सीमा शामिल हैं।

यह शिविर जिला विद्यालय निरीक्षक, गाज़ियाबाद, स्कूल की प्रधानाचार्य एवं शिक्षाओं के सहयोग से एवं मुख्या चिकित्सा अधिकारी, गाज़ियाबाद के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post