अद्वैत पब्लिक स्कूल में दिव्यांगता दिवस मनाया गया, सांस्कृतिक कार्यक्रम व कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ


◼️हमारा स्नेह व सहयोग दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को ऐसे पर लगाएगा कि वे हर क्षेत्र में सफलता की उडान भरने में कामयाब होंगेः महंत मुकेशानंद गिरि महाराज वैद्य



रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर श्री अद्वैत परिवार फाउंडेशन द्वारा संचालित अद्वैत पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विश्व दिव्यांगता दिवस मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम व कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह का उदघाटन स्कूल के  दिव्यांग बच्चों ने दीप प्रज्वलित करके किया। श्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी के महंत,  श्री अद्वैत परिवार फाउंडेशन व स्कूल के अध्यक्ष मुकेशानंद गिरि महाराज वैद्य ने कहा कि दिव्यांगता दिवस मनाने की सार्थकता तभी है, जब हम दिव्यांग बच्चों को भी सामान्य बच्चों की तरह ही स्नेह, प्यार, आशीर्वाद व सहयोग दें। हमारा स्नेह व सहयोग दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को ऐसे पर लगाएगा कि वे हर क्षेत्र में सफलता की उडान भरने में कामयाब होंगे। 

डीएड कॉलेज के समन्वयक श्याम सुंदर साहनी ने विश्व दिव्यांगता दिवस 2024 के थीम के विषय में बताते हुए कहा कि इस वर्ष का थीम दिव्यांग जनों के समावेशी भविष्य के लिए उनका नेतृत्व करना है। हर वर्ष 3 दिसंबर दिव्यांगता के क्षेत्र में एक पर्व के रूप में मनाया जाता है जिसका उद्देश्य दिव्यांगता के प्रति जागरूकता बढ़ाना, दिव्यांगजनों का समाज में एकीकरण व उन्हें उनके अधिकारों की जानकारी प्रदान कर सशक्त बनाना है। 

अद्वैत पब्लिक स्कूल के दिव्यांग बच्चों व सौरभ शोभित शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र के छात्र छात्राओं ने कला प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर विभिन्न प्रकार के चित्रों द्वारा अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। संस्था की निदेशक निधि देवेश्वर, मनीराम पाठक, श्याम सुंदर साहनी, शेखर यादव, प्राची नेगी, निखत सिद्दीकी अंजली त्यागी आदि भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post