रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल में प्री-फाउंडेशन से कक्षा 2 तक के विद्यार्थियों का वार्षिकोत्सव ‘पॉम-पॉम शो: पॉवर ऑफ इमेजिनेशन’ का भव्य आयोजन। सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल में प्री-फाउंडेशन से कक्षा 2 तक के नन्हें विद्यार्थियों द्वारा वार्षिकोत्सव ‘पॉम-पॉम शो: पॉवर ऑफ इमेजिनेशन’ का भव्य आयोजन अत्यंत उत्साह, उल्लास और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अभिभावकों के आत्मीय स्वागत से हुआ। इसके पश्चात विद्यालय के चेयरमैन डॉ. सुभाष जैन, श्रीमती बबीता जैन, वाइस चेयरमैन नमन जैन, श्रीमती मोनिका जैन, डायरेक्टर प्रशासन एवं स्कूल प्रबन्धक प्रणव जैन, श्रीमती सरु जैन, डाइरेक्टर लीगल व फायनेंस डॉ. स्वाती अग्रवाल, निधि गर्ग, डाइरेक्टर स्किल्स एंड कोंपिटेंसी डॉ0 सी.एस. नायर, रोटेरियन सुश्री भारती गर्ग,अध्यक्षा, गाज़ियाबाद स्मार्ट सिटी एवं रोटेरियन आशीष गर्ग, रोटेरियन विपुल कच्छल, रोटेरियन रिम्पी कच्छल के करकमलों द्वारा पारंपरिक रीति से दीप प्रज्ज्वलन संपन्न हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
विद्यालय के चेयरमैन डॉ. सुभाष जैन एवं वाइस चेयरमैन नमन जैन ने अपने प्रेरक संबोधन में सभी अभिभावकों और अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। डॉ. सुभाष जैन ने कहा कि — “विद्यालय का उद्देश्य केवल ज्ञानार्जन तक सीमित नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में संस्कार, संवेदनशीलता और सृजनशीलता का विकास करना है।”
नमन जैन ने कहा — “जीवन के हर अनुभव से सीख लेकर ही हम वास्तविक सफलता प्राप्त कर सकते हैं।”कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुति में नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशक्ति की अद्भुत दुनिया को मंच पर साकार किया। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति में चाँद की सैर की, भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश जी और कार्तिकेय जी से भेंट की, चॉकलेट और आइसक्रीम की रंगीन दुनिया का आनंद लिया, तथा हनुमान जी, पवनदेव और इंद्रदेव के साथ मनमोहक संवाद प्रस्तुत किए।
इसी कल्पनालोक में उन्होंने धरती माता के उदास स्वरूप को देखकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और सभी को स्वच्छ, सुंदर व प्रदूषण-मुक्त पृथ्वी का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों की सजीव अभिनय क्षमता, भावपूर्ण संवाद अदायगी और आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों के मन को भावविभोर कर दिया। चेयरमैन ने विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा — “ऐसी प्रस्तुतियाँ न केवल बच्चों की प्रतिभा को उजागर करती हैं, बल्कि उनमें समाज और राष्ट्र के प्रति नैतिक मूल्यों का संचार भी करती हैं। इन नन्हें कलाकारों ने अपनी कल्पना की उड़ान से सभी के हृदयों को स्पर्श किया। इस आयु में इतनी सशक्त अभिव्यक्ति देखकर यह विश्वास और प्रबल होता है कि हमारे विद्यार्थी आने वाले समय में समाज और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेंगे। ”
कार्यक्रम के समापन पर वाइस चेयरमैन ने सभी अभिभावकों, अतिथियों एवं विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को अपने अनुभवों से सीख लेकर निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहने का संदेश दिया।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ. गीता जोशी ने अपने आशीर्वचन में कहा —“सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के नन्हें विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ‘पॉम-पॉम शो: पॉवर ऑफ इमेजिनेशन’ वास्तव में सृजनशीलता, आत्मविश्वास और टीम भावना का अद्भुत संगम था। मैं सभी बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को इस उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देती हूँ।”