न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियो ने अमेरिका तथा मिस्र के लोक सािहत्य को रंगारंग कार्यक्रमों से प्रस्तुत किया





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियो ने अमेरिका तथा मिस्र के लोक साहित्य को रंगारंग कार्यक्रमों से प्रस्तुत किया। समारोह का आयोजन सीबीएसई की कला एकीकृत परियोजना के तहत किया गया। समारोह का उदघाटन स्कूल की प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने किया। समारोह में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। 

कक्षा 6 के छात्र-छात्राओं ने कव्वाली के माध्यम से मिस्र के राजाओं के शासन काल व मिस्र की विश्व प्रसिद्ध मम्मी द्वारा दिखाया। इसके अतिरिक्त गीजा के प्रसिद्ध पिरामिड को भी दर्शाया गया। कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं द्वारा अमेरिका के लोक.साहित्य को दिखाया गया जिसके अर्न्तगत अमेरिका के 16 वें राष्टृपति अब्राहम लिंकन की मृत्यु के उपरान्त हुई भगदड, सिविल मूवमैण्टए थॉमस एडीसनए अमेरिका में नारी सशक्तिकरण के साथ हाल ही में हुए अमेरिकन चुनाव को भी आर्कषक रूप से दर्शाया गया। 

स्कूल की प्रधानाचार्य  रूचि गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमो से बच्चो के बौद्विक तथा समाजिक विकास को बल मिलता है। साथ ही वह अपने लोक सािहत्य को वैश्विक पटल पर रखकर तुलनात्मक अध्ययन करने की क्षमता को विकसित करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post