शहर विधायक संजीव शर्मा का महाराजा अग्रसेन वाटिका पर हुआ भव्य अभिनंदन


 


रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- कवि नगर महाराजा अग्रसेन वाटिका पर शहर विधायक संजीव शर्मा की प्रचंड जीत की खुशी पर शहर विधायक संजीव शर्मा ने वर्षों से निरंतर चला आ रहा भंडारे का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात महाराजा अग्रसेन जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में शहर विधायक संजीव शर्मा का भव्य अभिनंदन किया गया इस अवसर  पर शहर विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि संस्था की ओर से चलाए जा रहे समाज सेवा के कार्य उत्कृष्ट है मैं प्रभावित हुआ हूँ कि ऐसे जनकल्याण के कार्य क्षेत्र में होते रहने चाहिए। 

महाराजा अग्रसेन जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष संदीप सिंघल ने कहा कि यह शहर के लिए गौरव की बात है कि ऐसे सरल व्यक्तित्व के धनी संजीव शर्मा शहर का नेतृत्व करेंगे परमार्थ सेवा ट्रस्ट के संस्थापक वीके अग्रवाल ने बताया कि संस्था की ओर से भूखे को अन्न प्यासे को पानी  की प्राथमिकता रहती है जो संस्थाओं के माध्यम से सुचारू रूप से चल रही है आज हमें खुशी है कि आज के भंडारे का शुभारंभ शहर विधायक संजीव शर्मा के नेतृत्व में हो रहा है और पात्र उसका आनंद ले रहे हैं इस अवसर पर संस्थाओं ने शहर विधायक संजय शर्मा को चुनरी फूलों की मालाओं से भव्य अभिनंदन किया।

इस अवसर पर विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान,कपिल पंडित, आरसी शर्मा, डॉ राजेश कुमार गुप्ता मुख्य संरक्षक, सतीश चंद्र मित्तल अध्यक्ष, राजीव सिंघल सचिव, प्रदीप सिंगल कोषाध्यक्ष, जितेंद्र मित्तल अध्यक्ष, राजीव कुमार गुप्ता पूर्व प्रधान, सौरभ गोयल, अरुण कुमार अग्रवाल, शांति गोपाल हॉस्पिटल, श्याम सुंदर अग्रवाल उपाध्यक्ष, कुलदीप गुप्ता वाइस चेयरमैन,  हिमांशु मित्तल पूर्व पार्षद, पवन गुप्ता, लोकेश सिंघल, हेमंत कंसल, अरविंद गुप्ता, डीके मित्तल, आईएस कौशिक, यू एस गर्ग, चंदन सिंधवानी, अजय अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, सुनील सिसोदिया, बीडी गर्ग, श्यामसुंदर गुप्ता, स्नेह लता, अखिलेश अग्रवाल, तरुण चिटकारा सी पी तालियांन के आर गुप्ता,आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post