डॉ. भीमराव अंबेडकर की 68वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यवाहक जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी के नेतृत्व में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 68वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने बाबा साहब को याद किया और उनकी स्मृति चिन्ह पर पुष्प अर्पित किए। विनीत त्यागी ने कहा कि बाबा साहब ने पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए अपना जीवन समर्पित किया और उन्हें आरक्षण दिलवाया। 

उन्होंने कहा कि बाबा साहब को असली श्रद्धांजलि यह होगी कि हम जात-पात को छोड़कर मानवता को एक समान मानकर एक साथ काम करें। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सूर्यकांत, महानगर अध्यक्ष आशीष प्रेमी, प्रदेश महासचिव पंकज तेजानिया और अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post