यूवाईडीएस क्रिकेट अकैडमी हापुड़ क्रिकेट ने मंजीत कौर मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- जेके स्पोर्टस मैनेजेमेंट की ओर से आयोजित 13 वें मंजीत कौर मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 13 में यूवाईडीएस क्रिकेट अकैडमी हापुड़ व डीएस क्रिकेट अकैडमी के बीच हुए सेमीफाइनल में यूवाईडीएस क्रिकेट अकैडमी हापुड़ विजयी रही। 78 रन की जीत के साथ टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।  ओल्ड आरपीएल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सेमीफाइनल में यूवाईडीएस क्रिकेट अकैडमी ने टॉस जीतकरपहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 30 ओवर में 3 विकेट 244 रन का स्कोर खडा किया। 

यजुर तेवतिया ने शानदार 123 रन की पारी खेली और नॉट आउट रहे। अथर्व शर्मा ने 68 रन व  मोहम्मद सुभान ने 25 रन को योगदान दिया। नक्श तोमर को 2 व  हार्दिक को एक विकेट मिला। 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुएं डीएस क्रिकेट अकैडमी 30 ओवर में 7 विकेटपर 166 रन ही बना पाई। टीम की ओर से आलिम ने 62 व विराट पांडे ने 50 रन का योगदान दिया। उजेब खान को 2, यजुर तेवतिया, कनिष्क शर्मा व कार्तिक गहलोत को एक-एक विकेट मिला। शतकीय पारी खेलने वाले व एक विकेट लेने वाले यजुर तेवतिया को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post