रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हरनंदी महानगर के द्वारा गुरू तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता व समाज सेवी सरदार हरप्रीत सिंह जग्गी ने की मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक रोहित ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि हम सनातनीओ को गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को याद रखना चाहिए। श्री जग्गी ने कहा कि हिन्दू /सनातनी धर्म का सजग प्रहरी है खालसा जिनके भाईचारे को राष्ट्र द्रोही विघटन करने का प्रयास कर रहे है जिसे हमें मिलकर विफल करना है।
इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष सरदार हरप्रीत सिंह जग्गी, सरदार एस पी सिंह,सरदार जुझार सिंह संरक्षक,सरदार हरजीत सिंह अध्यक्ष गुरुद्वारा दशमेश दरबार, सरदार सुखविंदर सिंह महासचिव गुरुद्वारा दशमेश दरबार ,सरदार प्रीतपाल सिंह,सरदार गुरप्रीत सिंह,सरदार संदीप सिंह,सरदार जोगिंदर सिंह,सरदार रामबीर सिंह,सरदार हरविंदर सिंह,अमित बग्गा,यशपाल भोली , गुलशन भवरी,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। गोष्ठी का संचालन अमरदीप ने किया।