रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- शहर विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी संजीव शर्मा ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शहर के विभिन्न हिस्सों में रोड शो किया। इस दौरान चौपला मंदिर व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश सिसोदिया ने सभी व्यापारियों के साथ मिलकर भव्य स्वागत किया। दिनेश सिसोदिया ने संजीव शर्मा का फूलों की वर्षा कर और माला पहनाकर स्वागत किया।
रोड शो की मुख्य बातें:
- *रोड शो का आयोजन*: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन
- *स्थान*: गाज़ियाबाद शहर के विभिन्न हिस्सों में
- *स्वागत समारोह*: चौपला मंदिर चौराहे पर चौपला मंदिर व्यापार मंडल द्वारा
- *स्वागत करने वाले*: दिनेश सिसोदिया, चौपला मंदिर व्यापार मंडल के अध्यक्ष
इस रोड शो के माध्यम से संजीव शर्मा ने गाज़ियाबाद की जनता से सीधे संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया और अपने चुनाव अभियान को मजबूती प्रदान की।