अद्वैत पब्लिक स्कूल व सौरभ शोभित शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली





रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- महंत मुकेशानंद गिरी महाराज वैद्य के मार्गदर्शन में श्री अद्वैत परिवार फाउंडेशन द्वारा संचालित अद्वैत पब्लिक स्कूल के विशेष बच्चों व सौरभ शोभित शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र के डीएड प्रशिक्षाणार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से पहले मतदान फिर जलपान का संदेश दिया गया और गाजियाबाद सदर विधानसभा के सभी मतदाताओं से बुधवार 20 नवंबर को वोट डालने की अपील की गई। मुख्य अतिथि समाजसेवी सोनू डागर ने रैली को हरी झंडी दिखाई गई। 

रैली विकास नगर से सिहानी तक निकली। रैली में शामिल दिव्यांग छात्रों व डिप्लोमा के प्रशिक्षणार्थियों ने पंपलेट बांटकर व नारों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। देश तरक्की तभी करेगा हर वाटर जब वोट करेगा, सारे काम छोड़ दो पहले जाकर वोट दो जैसे नारों ने सभी को प्रभावित किया। शत प्रतिशत मतदान करने व पोलिंग बूथ पर सही समय पर पहुंचने के लिए सभी मतदाताओं को जागरूक किया गया। 

समाजसेवी सोनू डागर ने से अपील की कि वे अपने परिवार जनों व मित्र जनों को परिवार सहित मतदान करने के लिए प्रेरित करें और सशक्त, सतर्क सुरक्षित व जागरूक नागरिक बनें। मनीराम पाठक,  श्याम सुंदर साहनी, शेखर यादव, सुनीता सिंह, आरती मिश्रा, अंजलि त्यागी,प्राची नेगी, निखत सिद्दीकी आदि शिक्षक भी रैली में शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post