श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने प्रातः 7 बजे ही डाल दिया वोट


◼️अपने, अपने बच्चों,समाज व देश के अच्छे भविष्य के लिए वोट अवश्य डालेंः महाराजश्री



रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बुधवार को प्रातः 7 बजे ही संतों के साथ गाजियाबाद सदर विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने खुद तो वोट डाला ही साथ ही बडी संख्या में लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। 

श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि हमारी सबसे बडी ताकत हमारा वोट ही है। हमें यह ताकत आसानी से नहीं मिली है। इसके लिए बहुत संघर्ष करना पडा है। अतः हम सभी को इस ताकत का प्रयोग करते हुए सोच-समझकर वोट अवश्य डालना है। हम घर, प्रतिष्ठान, किसी दुकान पर बैठकर अच्छी व्यवस्था, अच्व्छी सुविधाओं, अच्छी सरकार व व्यवस्था परिवर्तन की बात करते हैं, मगर यह सब अपने आप होने वाला नहीं है। व्यवस्था में परिवर्तन ऐसा नहीं हो जाएगा, अच्छी सुविधाएं ऐसे ही नहीं मिल जाएंगी। 

हमारा व हमारे बच्चों व आने वाली पीढी का भविष्य ऐसे ही सुरक्षित नहीं होगा। इसके लिए हमें भी थोडी मेहनत करनी होगी और अपना वोट डालना होगा। हमारा वोट ही हमारे, हमारे बच्चों, समाज व देश की दिशा-दशा व भविष्य को तय करेगा। अतः कुछ समय अपने, अपने बच्चों तथा समाज व देश के भविष्य के लिए निकालें और अपने मतदान केंद्र पर जाकर खुद तो वोट डालें ही अन्य लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें। अगर किसी काम पर जाना भी है तो पहले वोट डालें, उसके बाद उस काम को पूरा कर लें।

Post a Comment

Previous Post Next Post